उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

सुंदरवन से अपहृत नाबालिग नैनीताल से बरामद



कोलकाता/नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग लड़की को शुक्रवार को किच्छा (नैनीताल) से सकुशल बरामद कर लिया है। अपहृता को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के ओखला स्थित मिशन मुक्ति फाउंडेशन के वीरेन्द्र सिंह और पल्लवी घोष की ओर से रूद्रपुर थाना में आकर पश्चिम बंगाल की अपहृता के बारे में जानकारी दी गयी। इसके बाद उधमसिंह नगर की पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व रूद्रपुर के प्रीतविहार स्थित गौला चाइल्ड हेल्पलाइन की दुर्गा और नंदिनी वर्मा के साथ संबद्ध जगह में छापा मारकर अपहर्ता को किच्छा थाना के ग्राम टिब्बा के लालपुर कस्बा से रमेश सिंह के घर से सकुशल बरामद कर लिया। रमेश सिंह यहां अपने परिवार के साथ किराये पर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार रमेश सिंह का लड़का ट्रक चालक है और आरोप है कि वह उसे पिछले साल दिसंबर में बंगाल के थाना हारउड, प्वाइंट कोस्टल, सुंदरवन से भगाकर ले आया था। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार लड़की ने अपने घर में फोन करने बताया था कि उसे परेशानी में रखा गया है। इसके बाद अपहृत लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी।
बंगाल पुलिस की ओर से नयी दिल्ली के राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को इस मामले में सूचित कर यह अभियान चलाया गया। उधमसिंह नगर पुलिस की टीम ने चूंकि नाबालिग का मेेडिकल कराने के बाद उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।