उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

शेटलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए


लंदन। स्कॉटलैंड के उत्तर-पूर्व में स्थित एक द्वीप-समूह शेटलैंड में बुधवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अमेरिका भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार भूकंप ग्रीनवीच समय अनुसार दस बजे आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र 62.3067 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 58.2464 डिग्री पश्चिम देशांतर में जमीन की गहराई से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही सुनामी की चेतावनी दी गई हैं। (वार्ता)


विश्व