उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ममता पर बरसे नड्डा


 
ममता पर बरसे नड्डा  
 बर्दवान। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में किसानों को केंद्रीय योजनाओं से वंचित करने पर ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में सभी योजनायें लागू की जायेंगी। 
श्री नड्डा ने ‘चावल के कटोरे’ के तौर पर जाने जाने वाले इस जिले में कृषक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के शासनकाल में देश में कृषि पर बजट आवंटन में छह गुणा से अधिक वृद्धि की गयी है। वर्ष 2013-14 में कृषि पर बजट आवंटन महज 22,000 करोड़ रुपये था जिसे बढ़ाकर मोदी सरकार ने 1,34,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
भाजपा नेता ने ममता सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसने राज्य के किसानों को कृषक विधि संबल के 6,000 रुपये के फायदे और आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये के जीवन बीमा से वंचित रखा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि मई 2021 के चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने पर केंद्र की सभी योजनायें लागू की जाएगी।
श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गये उस पत्र की भी कड़ी आलोचना की जिसमें किसानों के लिए केंद्र प्रायोजित याेजनाओं को लागू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा,“अब इसमें काफी विलंब हो चुका है।”
उन्होंने कहा,“ मई के चुनाव (विधानसभा) में लोग ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल कर भाजपा को सत्ता में लाते हैं तो हम किसानों के लिए सभी योजनाओं को लागू करेंगे। ” (वार्ता)


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।