उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

तृणमूल के स्थापना दिवस पर ममता ने सभी का जताया आभार



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सभी लाेगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुश्री बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, “ तृणमूल आज 23 साल की हो गई है, मैं पीछे मुड़कर देखती हूं जब यात्रा एक जनवरी, 1998 को शुरू हुई थी। हमारे वर्ष काफी संघर्ष के रहे हैं लेकिन इस दौरान हमने लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने का काम जारी रखा है। ”
सुश्री बनर्जी ने कहा,“ स्थापना दिवस पर मैं मां-माटी-मानुष और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं जो हरेक दिन बंगाल को बेहतर और मजबूत बनाने के हमारे संघर्ष में साथ जारी रखा है। आने वाले समय में तृणमूल परिवार इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।”
तृणमूल की स्थापना को आज 23 वर्ष पूरे हो गये। तेजतर्रार नेता सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में आज ही के दिन वर्ष 1998 में एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में इसका गठन किया गया था लेकिन अब यह राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख ताकत के रूप में अपना स्थान रखती है। उसी वर्ष हुए आम चुनाव में पार्टी ने पहली बार चुनाव में भाग लिया और राज्य से लोकसभा की आठ सीटों पर जीत हासिल की।
वर्ष 1999 के चुनाव के बाद सुश्री बनर्जी रेल मंत्री बनी और वर्ष 2001 तक इस पद पर रहीं। इस बीच वर्ष 2000 में तृणमूल ने पहली बार कोलकाता नगर निगम का चुनाव लड़ा तथा अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की। पहली बार तृणमूल का उम्मीदवार कोलकाता का मेयर भी बना। वर्ष 2001 में तृणमूल ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 60 सीटों पर जीत हासिल की। वर्तमान में तृणमूल बंगाल में सत्तारूढ़ है। (वार्ता)


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।