उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सीजफायर समाप्त, इजरायल-हमास के बीच ताबड़तोड़ हमले




गाजा: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता खत्म होने के बाद, गाजा के आसमान में फिर से फाइटर जेट दहाड़ रहे हैं। इसके साथ ही, इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले की घोषणा की है। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में बताया कि सीजफायर समझौता के खत्म होने के बाद, उन्होंने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ तत्परता से लड़ाई शुरू की है। इससे पहले, सीजफायर समझौते के दौरान हमास ने इजराइल के 110 बंधकों को छोड़ा था, जिसके बाद युद्ध विराम समझौता खत्म हो गया था। हमास ने इसराइल क्षेत्र में गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप इजरायल ने एक रॉकेट को मार गिराया।  गाजा में हमास के आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, दक्षिणी गाजा में कई एयर स्ट्राइक हुए हैं, जबकि उत्तरी गाजा में भी धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं। हमास द्वारा बंधकित 125 लोगों की संख्या बताई जा रही है, जबकि इजरायल ने अब तक 240 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया है। इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर समझौते का असर सात दिनों तक चला था, जिसके बाद हमास ने 110 बंधकों को छोड़ा था। अब, इजरायल ने फिर से तनावपूर्ण स्थिति बनाई है, जिससे क्षेत्र में आगे की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


विश्व