उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

पांजा ने शाह पर कसा तंज


कोलकाता, 29 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बुधवार को यहां हुई सार्वजनिक रैली पर पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त हुए इसे ‘पाखंड का प्रतीक’ बताया।

श्रीमती पांजा सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंगाल के गरीब मजदूरों को उनकी उचित मजदूरी से वंचित रखते हुए मनरेगा के तहत 6907 करोड़ रुपये रोके है। अब, भाजपा के नेता गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में एक रैली कर रहे हैं। यदि यह पाखंड का प्रतीक नहीं है, तो हम नहीं जानते कि यह क्या है।”

तृणमूल कांग्रेस ने एक अन्य मंत्री तापस रॉय ने पूछा, “गृहमंत्री अमित शाह अपनी पार्टी की अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए और दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के लिए समय निकाल लेते हैं, लेकिन बंगाल के वंचित लोगों की उपेक्षा करने को आसानी से इसे कैसे उचित ठहराते हैं?”

उन्होंने कहा, “क्या बंगाल के वंचित गरीबों का दुख पिछले दो वर्षों से दिखाई नहीं दिया जो केवल चुनाव आने पर ही दिखाई देता है? हम गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगते हैं।”


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।