उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मिनेसोटा सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिकन की याचिका खारिज की



वाशिंगटन। अमेरिका में मिनेसोटा सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिकन के प्रांत में चुनाव परिणामों के प्रमाणन में देरी करने की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालती दस्तावेजों में शुक्रवार को कहा गया, “ अदालत ने रिपब्लिकन की 24 नवंबर को दायर याचिका को खारिज कर दिया है।”
रिपब्लिकन ने परिणाम आधिकारिक तौर पर प्रमाणित होने से पहले फिर मतगणना की मांग की थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके सहयोगियों ने 50 से अधिक चुनाव-संबंधी मुकदमे दायर किए हैं, जिनमें 30 से अधिक को न्यायालय ने खारिज कर दिया है और 12 पर फैसला आना शेष है। श्री ट्रंप को एक मामले में जीत हासिल हुई है। (एजेंसी)


विश्व