उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज अदालत के आदेश को लागू करने से रोकने का आरोप




इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ तोशाखाना मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को अदालती आदेश को लागू करने से रोकने करने के लिए मामला दर्ज किया।
इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए उनके लाहौर आवास पर पहुंची, लेकिन टीम इस आश्वासन के बाद वापस लौट गई कि वह (इमरान खान) सात मार्च को अदालत में पेश होंगे।
इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए उनके लाहौर आवास पर पहुंची थी, लेकिन लाहौर में खान के जमां पार्क आवास के बाहर पुलिस को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. अंत में टीम इस आश्वासन के बाद लौट गई कि वह (इमरान खान) सात मार्च को खुद अदालत में पेश होंगे.


विश्व