उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस के जबरन उनके कार्यालय में घुसने का आरोप लगाया,राज्यपाल ने तत्काल मांगी रिपोर्ट




बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने  भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के विधायक कार्यालय में कथित तौर पर पुलिस के जबरन घुसने के मामले में रविवार को राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से तत्काल रिपोर्ट तलब की। राज्यपाल ने कहा कि एक विधायक या, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी से मिली चिंताजनक जानकारी के मामले में मुख्य सचिव से तत्काल एक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें नंदीग्राम स्थित उनके (सुवेंदु) विधायक कार्यालय पर पुलिस द्वारा हमला किया गया।'

धनखड़ ने कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव को रात 10 बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बाद में सुवेंदु अधिकारी ने इंटरनेट मीडिया के जरिये कहा कि पुलिस ने उनके कार्यालय में बलपूर्वक प्रवेश किया। अपने दावे के समर्थन में तीन वीडियो साझा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिना कोई तलाशी वारंट दिखाये और बिना मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के 'ममता' पुलिस (पश्चिम बंगाल पुलिस) ने बलपूर्वक नंदीग्राम स्थित मेरे कार्यालय में प्रवेश किया। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह ममता बनर्जी सरकार की घटिया और क्रूर हरकत है। यह नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ साजिश है।

दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर ममता सरकार पर मनरेगा व पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में नियमों का पालन नहीं करने एवं बड़े पैमान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाल में पीएम आवास योजना नाम बदल कर बांग्ला आवास योजना कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि बंगाल में मनरेगा में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए केंद्र, राज्य सरकार को ठोस दिशा-निर्देश दे और तत्काल प्रभाव से बांग्ला आवास योजना का नाम बदल कर पीएम आवास योजना की जाए। इधर, सुवेंदु ने इस पत्र की प्रति ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा- मैंने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि सीएम द्वारा अपने पत्र में उठाए गए मुद्दों पर विचार करने से पहले यहां प्रोटोकाल का पालन किया जाए। बंगाल सरकार द्वारा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया जाए। उन्होंन आरोप लगाया कि मनरेगा में यहां व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।