उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट




रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल आज शाम 7 बजे शादी के बाद घर के बाहर आकर मीडिया के सामने पति-पत्नी के रूप में पहली पब्लिक अपीयरेंस देंगे। फिर इसके बाद दोनों सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने जाएंगे। अब फैंस को इंतजार है रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरों का, जो अब तक सामने नहीं आ पाई है। इसी बीच आलिया और रणबीर की एक फोटो सामने आई हैं जिसमें वह शादी के बाद फोटो निकलवाते नजर आ रहे है। दोनों की यह फोटो वेंडिंग वेन्यू से सामने आई है। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में मेहमानों की खिदमत के लिए दिल्ली के जाने-माने शेफ को बुलाया गए थे, जो कपल और उनके मेहमानों के जायके का ख्याल रखते हुए वेज के साथ-साथ नॉन वेज डिशेज तैयार किए थे. मेन्यू में तंदूरी डिशेज को भी शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के मेन्यू में पनीर टिक्का, दाल मखनी जैसे पॉपुलर वेड डिशीज थीं. नॉन वेज खाने के शौकीनों को तंदूरी डिशीज के साथ चिकन और मटन की अलग-अलग डिशीज परोसी गईं. शादी में आलिया और उनके दोस्तों के लिए, एक अलग से वीगन बर्गर का स्टॉल की बात की जा रही थी.


टीवी न्यूज

  • शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।

  • साउथ के स्टार्स और फिल्मों पर कंगना रनौत ने रखी अपनी राय

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखी है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि साउथ के सुपरस्टार्स और साउथ की फिल्में क्यों इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं।

  • ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के सवि ठाकुर ने कहा, "प्रथम के रूप में मुझे एक भाई, दोस्त और एक विश्वस्त मिल गया है"

    देश की सबसे कम उम्र की सास के अनोखे और अभूतपूर्व कॉन्सेप्ट के साथ ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बन गया है। इसमें एक ऐसी सास दिखाई गई, जो उम्र में अपने ससुराल की बहुओं से भी छोटी रहती है! गुड्डन (कनिका मान) और अक्षत (निशांत सिंह मलकानी) की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हाल ही में इस शो ने 20 साल का लीप लिया है, जब अपनी इकलौती बेटी को बचाने की कोशिश में अक्षत और गुड्डन की दुखद मौत हो जाती है।