उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

2+2 वार्ता से पहले मोदी, बाइडेन की वर्चुअल बैठक




नयी दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की चौथी 2+2 बैठक से पहले सोमवार को वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे।
दोनों नेता बैठक में द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की हालिया घटनाओं सहित आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि वर्चुअल बैठक दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी नियमित और उच्च स्तरीय भागीदारी जारी रखने में सक्षम बनाएगी।
नेताओं की वर्चुअल बैठक चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी, जिसका नेतृत्व भारतीय पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। अमेरिका की तरफ से रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन बैठक में उपस्थित होंगे।
व्हाइट हाउस ने वार्ता से संबंधित एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ‘हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए’ प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअल मुलाकात करेंगे।
बयान में कहा गया कि दोनों नेता कई मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करेंगे, जिसमें कोविड-19 महामारी को समाप्त करना, जलवायु संकट का मुकाबला करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा, लोकतंत्र और समृद्धि को मजबूत करने के लिए एक स्वतंत्र, खुली, नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है।
वे हिन्द-प्रशांत आर्थिक ढांचे के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को तैयार करने के बारे में चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध के परिणामों और वैश्विक खाद्य आपूर्ति और उत्पाद बाजारों पर इसके अस्थिर प्रभाव को कम करने के परिणामों पर हमारे करीबी परामर्श जारी रखेंगे।”
श्री बाइडेन ने आखिरी बार मार्च में अन्य क्वाड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी।


भारत