उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ममता का आरोप पहले से उद्घाटन हो चुके कैंसर संस्थान का मोदी ने किया लोकार्पण




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता में जिस कैंसर संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया, उसका उद्घाटन राज्य सरकार ने पहले ही कर दिया था और अभी उसे कोविड केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा था।
प्रधानमंत्री ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की उपस्थिती में कोलकाता में चित्तरंजन कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया।
सुश्री बनर्जी के शुरूआती संबोधन में उनके चेहरे पर तनाव स्पष्ट नजर आ रहा था और इसलिए वह अपना उपनाम भूल गयी। उन्होंने इस कार्यक्रम के समायोजक को याद दिलाया।
उन्होंने कहा,'आप मेरा उपनाम भी भूल गए है...या शायद घबरा गए हैं।'
सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री वर्चुअली इस परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे दो बार फोन किया। इसलिए मैंने सोचा कि यह कोलकाता का कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री ने रुचि ली है।"
उन्होंने कहा,'जानकारी के लिए मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि हमने इसका उद्घाटन पहले ही कर दिया है। हमने यह कैसे किया...जब कोविड फैल रहा था, तब हमें कोविड केंद्रों की जरूरत थी। मैं वहां गयी, मैंने देखा कि यह राज्य सरकार के अंतर्गत है इसलिए हमने इसे कोविड केंद्र बना दिया और यह काफी उपयोगी साबित हुआ था।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परिसर के लिए 25 प्रतिशत धन मुहैया करायी है और हर साल 71 करोड़ रुपये का खर्च वहन करने सहित राज्य ने इस परियोजना के लिए 11 एकड़ जमीन दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अधिक मेडिकल सीटों और अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की भी जरूरत है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।