उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विनय तमांग, रोहित शर्मा तृणमूल कांग्रेस में शामिल



कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को राजनीति में नया मोड़ सामने आ गया है। यहां गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के पूर्व अध्यक्ष और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेता विनय तमांग और पूर्व जीजेएस विधायक रोहित शर्मा ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया।
इन दोनों नेताओं ने ब्रत्या बासु और मलय घटक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
टीएमसी ने कहा,“ हम विनय तमांग और रोहित शर्मा के टीएमसी में शामिल होने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।”
उन्होंने कहा, “ हम सब मिलकर उत्तर बंगाल के सभी लोगों के कल्याण की दिशा में काम करेंगे।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में श्री तमांग ने कहा,“ पहाड़ियों ने उनके शासनकाल में व्यापक पैमाने पर विकास देखा है।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की आलोचना भी की।
श्री तमांग ने पहाड़ियों के विकास को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने 2017 में बिमल गुरुंग के नेतृत्व वाले जीजेएम से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के मुद्दे का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दे रही है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।