उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

भूटान ने की मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा



थिम्पू,।भूटान ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से दोस्ती का हाथ बढ़ाने और मदद करने के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नगदग पेल गि खोरलो से सम्मानित करने की घोषणा की है।
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ड्रुक ग्यालपो के आदेश पर इसकी घोषणा की।
भूटानी सरकार के एक बयान में कहा है कि महामारी के दौरान भूटान की मदद करने के भारत के फैसले के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गयी है।


भारत