उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला दिल का दौरा पड़ने से निधन



मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। सूत्रों के अनुसार, कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। वह टीवी की दुनिया में जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।  सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।


टीवी

  • आज के युवाओं को प्रेरित करेगी श्रीमद रामायण : सुजय रेऊ

    सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य 'श्रीमद रामायण' में भगवान राम की कालजयी यात्रा को दर्शाया गया है और संपूर्ण मूल्यों और जीवन के सबक पर जोर दिया गया है जो आज भी प्रासंगिक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले सुजय रेऊ ने बताया, मुझे पता चला कि मुझे 'श्रीमद रामायण' में सबसे प्रतिष्ठित देवता, 'भगवान राम' का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, तो मैं अभिभूत हो गया।

  • 01 जनवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा श्रीमद रामायण

    सुजय रेऊ ने कहा,श्रीमद रामायण में यह अवसर पाकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। ऐसे अत्यधिक पूजे जाने वाले देवता का किरदार निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं है।यह एक गहरी जिम्मेदारी और अभूतपूर्व आध्यात्मिक यात्रा है। भगवान राम की कालातीत कथा ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखी है, और उनकी यात्रा को जीवंत करने का यह मौका मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

  • एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स, बनीं पहली भारतीय प्रोड्यूसर

    नई दिल्ली। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला, जिसमें मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। इस सम्मान के मौके पर एकता कपूर ने अपने फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की और इस उपलब्धि को साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया।