उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ममता ने कोरोना वैक्सीन के मसले पर केन्द्र पर भेदभाव का लगाया आरोप


 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन आंबटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा शासित राज्यों को अधिक वैक्सीन दिए जाने की विरोधी नहीं है लेकिन कारोना महामारी से निपटने के लिए राज्य को भी पर्याप्त वैक्सीन की आवश्यकता है।
सुश्री बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय नबन्ना में गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा“ मुझे इस का भरोसा नहीं है कि तीसरी लहर कब राज्य को प्रभावित कर सकती है लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कि केन्द्र से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दिए जाने पर राज्य के जोखिम वाले तबके को खासतौर पर लगाई जानी है।”
उन्होंने कहा कि गुरूवार को एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर और अधिक वैक्सीन दिए जाने का आग्रह किया गया है। सुश्री बनर्जी ने कहा“ हमें 14 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है लेकिन अभी तक मात्र 2.12 करोड़ वैक्सीन ही मिली हैं। इस महीने के लिए हमें 75 लाख डोज की जरूरत है लेकिन हमारे पास केवल 25 लाख डोज ही है। मैंने सुना है कि भाजपा शासित कुछ राज्यों जैसे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को अधिक वैक्सीन मिली हैं लेकिन मैं इसका भी विरोध नहीं करती हूं कि कुछ राज्यों को क्यों अधिक वैक्सीन दी जा रही हैं। मुझे बस यही कहना है कि हमें भी अपने राज्य के लोगों का इस महामारी से बचाव करना है।”
मुख्यमंत्री ने कहा“ मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा है और यह भी नहीं पता है कि इसका क्या जवाब होगा।” राज्य में अभी तक ढाई करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगी है और इनमें से 1.8 करोड़ लोगों को पहला डोज लगा है जबकि सत्तर हजार लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।”
उन्होंने केन्द्र सरकार की इस बात को लेकर भी आलोचना की कि वह राज्य सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहा है और अभी तक केन्द्र सरकार से उसकी बकाया राशि भी नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा“ केन्द्र सरकार ने काफी धनराशि खर्च की है लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और जब दूसरे राज्यों को अधिक वैक्सीन दी जा रही है तो हमारे साथ यह भेदभाव क्यों है। जब हमें वैक्सीन ही नहीं मिली तो हम लोगों को कैसे तथा कहां से वैक्सीन लगाएंगे। पिछले सात दिनों से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया है। मैंने आज भी श्री मोदी को पत्र लिखा है । कुछ संगठनों को राजनीतिक कारणों से अपमानित किया जा रहा है और जब राज्य में कोरोना महामारी नियंत्रण में आ गई है तो भी राजनीतिक कारणों से छवि खराब किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।