उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

कोलकाता में सड़कों पर उतरीं सरकारी बसें, लेकिन लगभग नदारद रही निजी बसें, यात्री हुए हलकान



 
कोलकाता। कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद आज से शुरू हुई बस में सरकारी बसें तो सड़कों पर चलीं, लेकिन निजी बसें लगभग नदारद रहीं। महानगर कोलकाता में डेढ़ महीने से स्थगित सरकारी बस सेवाएं गुरुवार से शुरू हो गयी हालांकि निजी बस मालिकों ने मौजूदा भाड़ा दर संरचना को लेकर अपने वाहनों के संचालन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है।
राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने बताया कि आज करीब चार हजार बसों को शहर की सड़कों पर उतारा गया है और जरुरत पड़ी तो इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कहा कि निजी बस मालिकों से अपनी सेवाएं शुरू करने का पहले ही अनुरोध किया गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 जून को प्रदेश भर में लागू प्रतिबंध अथवा लॉकडाउन को 15 जुलाई तक जारी रखे जाने की घोषणा की थी , हालांकि एक जुलाई से सरकारी और निजी बसों को 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ परिवहन की छूट दी गयी है। राज्य में मेट्रो और लोकल ट्रेनों की सेवाएं अभी स्थगित है।
परिवहन में छूट दिये जाने के बाद विभिन्न मार्गों पर सरकारी बसें सड़कों पर नजर आयी , हालांकि जरुरत के हिसाब से इनकी संख्या कम रही।
दूसरी तरफ हजारों की संख्या में निजी बसें अलग-अलग टर्मिनल के भीतर ही खड़ी देखी गयी। निजी बस मालिकों का कहना है कि ईंधन और कलपुर्जों के मूल्यों में बढ़ोतरी हुई है और बस भाड़े की वर्तमान दर पर उनके लिए अपनी सेवाएं शुरू करना युक्तिसंगत नहीं है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।