उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

कोरोना के सक्रिय मामलों व दरों में कमी जारी


 
नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या में वृद्धि जारी रहने से सक्रिय मामलों एवं इसके दरों में कमी दर्ज की गयी है।
देश के विभिन्न राज्याें एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 58,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 28 हजार 556 हो गया। इस दौरान एक लाख चार हजार 360 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 83 लाख 77 हजार 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
इस दौरान सक्रिय मामले 73 हजार 333 और कम होकर आठ लाख 60 हजार 045 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,501 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 79 हजार 563 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 2.90 फीसदी, रिकवरी दर 95.77 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 8,993 की भारी कमी के साथ 1,38,361 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 15,176 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,69,179 हो गयी है जबकि 1,458 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,14,154 हो गयी है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1,456 और घट कर 1,12,361 पहुंच गयी है तथा 13,536 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 26,23,904 हो गयी है। इसी अवधि में 166 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,508 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,859 और घटकर अब 1,62,282 पहुंच गये हैं।वहीं 115 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 33,148 हो गया है। राज्य में 14,785 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 25,81,559 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 148 और घट कर 3,078 रह गए। यहां 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,851 पर पहुंच गया। वहीं 364 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,03,569 हो गयी है।


  • खुशखबरी! कोरोना अब महामारी नहीं! विश्व स्वास्थ्य संगठन का ऐलान

    जेनेवा। आखिरकार तीन साल तक दुनिया को परेशान करने वाला अब खत्म होने की कगार पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से हटा दिया है। संगठन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है।

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देश में 1,399 संक्रमितों की मौत

    नयी दिल्ली। कोरोना महामारी ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश भर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकाें की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गयी है।

  • बंगाल : कोरोना पाबंदी में छूट, बुधवार से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना पाबंदियों में छूट का ऐलान किया है। अब प्राइमरी स्कूलों को बुधवार से खोला जाएगा। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 12 बजे तक सुबह पांच बजे तक की गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षा विभाग इस बाबत नया निर्देश जारी करेगा और उस निर्देश के अनुसार पश्चिम बंगाल के प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।