उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बंगाल में 78% एवं असम में 79% वोट पड़े


 

कोलकाता/नई दिल्ली। पांच राज्यों में मंगलवार को हुए मतदान के दौरान शाम साढ़े छह बजे तक पश्चिम बंगाल में 78 प्रतिशत, असम में 79 प्रतिशत, केरल में 70 प्रतिशत, तमिलनाडु में 65 से 70 प्रतिशत के बीच और पुड्डुचेरी में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हुए तीसरे चरण के मतदान में अपराह्न 1830 बजे 78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता कर दिया है। असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए अपराह्न 1830 बजे 79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल 79,19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला किया। तमिलनाडु में 1830 बजे तक 65 से 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ। यहां 1830 बजे तक 70 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ। पुड्डुचेरी में अपराह्न 1830 बजे तक 78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां भी एक ही चरण में मतदान कराया गया।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।