उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

राजस्थान रॉयल्स की जर्सी लॉन्च, खिलाड़ियों में उत्साह



 
जयपुर। आईपीएल 2021 में अपने घरेलू मैदान पर खेलने और प्रशंसकों के उत्साह और समर्थन से वंचित रहने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों में तब उत्साह भर गया, जब रेड बुल इंडिया के सहयोग के साथ शनिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान टीम की इस सत्र की नई जर्सी लॉन्च की गई।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार की रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ उसके देश व दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए यादगार रही। शानदार 3डी प्रोजेक्शन और भव्य लाइट शो ने सभी का दिल गदगद कर दिया। इस दौरान एक ऑडियो-विजुअल प्रदर्शनी का स्टेडियम से दुनिया भर के प्रशंसकों और मुंबई में बायो-बबल में रह रहे राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों के बीच लाइव प्रसारण किया गया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में समारोह की शुरुआत पिच से लेकर सभी स्टैंड्स पर अद्भुत और आकर्षक रोशनी के फैल जाने से हुई। इसके बाद लाइव शो के लिए विशेष रूप से सेट अप स्क्रीन पर राेशनी बिखेरी गई, जिसमें रेड बुल वाहनों और कार्यक्रमों के हाई-स्पीड एक्शन शॉट्स के साथ स्टेडियम, शहर और राजस्थान के परिदृश्य का एक वीडियो दिखाया गया।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।