उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ममता बनर्जी ने कहा, 'एक पैर से बंगाल और दोनों पैरों से दिल्ली जीत लूंगी'



हुगली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल काँग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर लेने का पूरा भरोसा जताया है।
सुश्री बनर्जी ने हुगली जिले में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं बंगाल को एक पैर से जीत लूँगी और भविष्य में दिल्ली को दोनों पैरों के बल पर जीत लूँगी।” तृणमूल सुप्रीमाे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। उनके सारे उम्मीदवार या तो तृणमूल कांग्रेस से गये नेता हैं या वे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लोग हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक ढंग से सोनार बांग्ला नहीं बोल सकते, वे बंगाल पर शासन नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मतदाताओं से अपील करती हैं कि तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि तृणमूल को भारी बहुमत न मिलने पर भाजपा खरीद-फरोख्त करके सरकार बना लेगी।
उन्होंने कहा, “ मैं नंदीग्राम में जीत हासिल कर रही हूँ लेकिन यह चुनाव मेरे लिए ही नहीं है। आपकाे तृणमूल काे 200 से अधिक सीटें जिताना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा भाजपा धनबल का इस्तेमाल करके गद्दारों को खरीद लेगी।”
सुश्री बनर्जी ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का जिक्र करते हुए बंगाल में आठ चरण के लंबे चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की खिंचाई की।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सवाल करते हुए कहा कि आठ चरणों के चुनाव कराने की क्या जरूरत थी। यह सब भाजपा मंडली का किया-धरा है। कोविड-19 के वर्तमान हालात को देखते हुए क्या वे चुनावों को कम समय में नहीं निपटा सकते थे।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।