उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बांग्लादेश में मोदी मतुआ मंदिर गए, तो भड़कीं ममता



 
कोलकाता/ खड़गपुर/ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नागवार गुजर रही है। प्रधानमंत्री बांग्लादेश मतुआ समुदाय के मंदिर गए, तो  ममता बनर्जी भड़क गईं। खड़गपुर में एक रैली में कहा, ''यहां मतदान चल रहा है और वह (पीएम) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।'' 
सुश्री बनर्जी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के रैली में आए बांग्लादेश के एक्टर का वीजा कैंसल कर दिया गया था तो पीएम का वीजा और पासपोर्ट क्यों ना कैंसल कर दिया जाए। प्रधानमंत्री वोट के लिए विदेश में जाकर बात करते हैं, उन लोगों (मतुआ) को लेकर जो वोट से संबंधित हैं तो क्या होता है... पहले तो जाकर ट्रंप का समर्थन किया था। ऐसे में क्यों न वीजा पासपोर्ट क्यों ना कैंसल कर दिया जाए। मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगी।


भारत