दिल्ली में सर्वदलीय बैठक: पहलगाम हमले पर शोक, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सहमति
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक अहम सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चर्चा सकारात्मक रही और सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए सरकारी कदमों का समर्थन किया।
सरकार ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के प्रति उसकी नीति 'जीरो टॉलरेंस' पर आधारित है और भविष्य में भी यही रुख अपनाया जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से अब तक उठाए गए और आगे उठाए जाने वाले सभी कदमों को लेकर राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई है।
बताया गया कि पहलगाम की इस भयावह घटना में 26 लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। बैठक में नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।
सभी दलों ने संकल्प लिया कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इससे सख्ती से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।