BREAKING NEWS : गृह मंत्री अमित शाह ने दिए सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश, "सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजें" >>>>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप का पुतिन को संदेश: "हमले रोको, शांति समझौते की ओर बढ़ो" — कीव पर रूसी हमले के बाद अमेरिका का तीखा रुख >>>>>>>>>>>>>>>>>>> दिल्ली में सर्वदलीय बैठक: पहलगाम हमले पर शोक, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सहमति >>>>>>>>>>>>>>>>>>> बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी में राजस्थान को 11 रन से हराया, हेजलवुड की घातक गेंदबाज़ी ने बदली मैच की तस्वीर
Dainik Vishwamitra

सोमवार २८ अप्रैल

शालबनी में तापनिर्माण विद्युत परियोजना का शिलान्यास, ममता बनर्जी ने दिखाई नई औद्योगिक क्रांति की राह




शालबनी | पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी में एक भव्य समारोह के दौरान अत्याधुनिक तापनिर्माण विद्युत केंद्र की आधारशिला रखी। इस ऐतिहासिक परियोजना के ज़रिए राज्य में न केवल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि 15,000 से अधिक लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इस परियोजना को "पूर्व भारत की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक" बताते हुए कहा कि यह राज्य के 23 ज़िलों को सीधी ऊर्जा आपूर्ति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 800-800 मेगावाट की दो विद्युत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी, जिन पर कुल मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

उन्होंने उद्योग समूह जिंदल का आभार जताते हुए कहा, “जिंदल परिवार ने जो वादा विश्व बाणिज्य सम्मेलन में किया था, वह अब धरातल पर उतर रहा है। यह केवल एक बिजली परियोजना नहीं, बल्कि बंगाल की औद्योगिक प्रगति की नई शुरुआत है।”

ममता बनर्जी ने बीते वामपंथी शासन की ओर इशारा करते हुए कहा, “एक समय था जब बंगाल को ‘लोडशेडिंग का राज्य’ कहा जाता था। आज 24 घंटे बिजली मिल रही है, और आगे भी मिलेगी। हम और दो तापनिर्माण केंद्र स्थापित कर रहे हैं। लोडशेडिंग की समस्या अब इतिहास बन जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मंगलवार को वे गोयालतोड़ में एक सौर ऊर्जा केंद्र की भी नींव रखेंगी। इसके साथ ही उन्होंने दেউचा-पाँचामी कोल ब्लॉक का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां एक लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा।

इस मौके पर उपस्थित जनता और उद्योगजगत में उत्साह का माहौल देखा गया। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से राज्य भर के नौकरी तलाशने वाले युवाओं में एक नई उम्मीद जगी है।

यह परियोजना न केवल ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाएगी, बल्कि बंगाल को देश के प्रमुख औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में भी स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।


स्थानीय

  • पार्क स्ट्रीट में गुप्ता ब्रदर्स में भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी

    कोलकाता। कोलकाता के व्यस्त और प्रमुख पार्क स्ट्रीट इलाके में शुक्रवार दोपहर अचानक एक प्रसिद्ध मिष्ठान्न दुकान गुप्ता ब्रदर्स में आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह दुकान पार्क होटल के ठीक सामने स्थित है, जहां से धुएं के घने बादल उठते देखे गए। देखते ही देखते काले धुएं ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिससे वहां मौजूद स्थानीय निवासी और राहगीर दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचाए गए। दमकलकर्मी तत्काल आग बुझाने के कार्य में जुट गए। आग इत

  • लंदन में बंगाल में निवेश सम्मेलन: उद्योगपतियों का बंगाल में निवेश पर जोर

    लंदन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ब्रिटेन से बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए लंदन पहुंची हैं। उनके साथ बंगाल के उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी मौजूद हैं, जो बंगाल में निवेश के फायदों पर जोर दे रहे हैं। सेंट जेम्स कोर्ट में आयोजित 'बंगाल इंडस्ट्रियल समिट' में ब्रिटेन और भारत के प्रमुख उद्योगपतियों ने बंगाल की वर्तमान औद्योगिक स्थिति पर चर्चा की। सम्मेलन में 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, लेकिन कुछ प्रमुख वक्ताओं को ही अपने विचार रखने का अवसर मिला।

  • बंगाल बजट : ममता सरकार हुई मेहरबान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाकर 18% किया

    -सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ा, 1 अप्रैल से लागू - ग्राम विकास और पंचायतों के लिए 44,000 करोड़ रुपये का आवंटन - 'पथश्री' योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के लिए 1,500 करोड़ रुपये - 'घाटाल मास्टर प्लान' के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित - स्कूल शिक्षा के लिए 41,000 करोड़ रुपये का बजट - स्वास्थ्य क्षेत्र में 21,355 करोड़ रुपये का आवंटन - 70,000 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार देगी स्मार्टफोन - 'नदी बंधन' योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान - गंगासागर में पुल निर्माण के लिए 500 करोड़