आवेश खान की घातक गेंदबाज़ी से लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, रोमांचक मुकाबले में पलटा मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी और बेहद करीबी अंतर से मैच हार गई। लखनऊ की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आवेश खान रहे, जिन्होंने डेथ ओवर्स में घातक गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल सहित तीन अहम विकेट चटकाए।
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रन बनाने थे। शुरुआत काफी शानदार रही। अपने आईपीएल डेब्यू में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों में 34 रन ठोके और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। हालांकि, फॉर्म में चल रहे नितीश राणा इस मैच में फ्लॉप रहे और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 62 रनों की साझेदारी की, जिससे राजस्थान की जीत की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन मैच का रुख तब बदल गया जब महज 5 रनों के अंतर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। जायसवाल ने 74 और पराग ने 39 रनों की पारी खेली।
लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई आवेश खान ने, जिन्होंने डेथ ओवर्स में जबरदस्त गेंदबाजी की। मैच का सबसे टर्निंग पॉइंट रहा 18वां ओवर, जिसमें आवेश ने पहले ही गेंद पर जायसवाल को आउट किया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग को भी पवेलियन भेजा। पारी का आखिरी ओवर भी आवेश ने ही डाला, जिसमें उन्होंने खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर को 12 रन पर आउट कर राजस्थान की बची-खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।