BREAKING NEWS : गृह मंत्री अमित शाह ने दिए सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश, "सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजें" >>>>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप का पुतिन को संदेश: "हमले रोको, शांति समझौते की ओर बढ़ो" — कीव पर रूसी हमले के बाद अमेरिका का तीखा रुख >>>>>>>>>>>>>>>>>>> दिल्ली में सर्वदलीय बैठक: पहलगाम हमले पर शोक, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सहमति >>>>>>>>>>>>>>>>>>> बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी में राजस्थान को 11 रन से हराया, हेजलवुड की घातक गेंदबाज़ी ने बदली मैच की तस्वीर
Dainik Vishwamitra

सोमवार २८ अप्रैल

बांग्लादेश में राजधानी बदलने की मांग तेज, आम जनता ने उठाए सवाल



ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका को बदलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या, अव्यवस्थित शहरीकरण, ट्रैफिक जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में ढाका अब रहने योग्य नहीं रह गया है और देश को एक नई राजधानी की आवश्यकता है।

ढाका में जीवन हुआ मुश्किल
306 वर्ग किलोमीटर में फैले इस शहर में एक करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकांश बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं। स्वच्छ पेयजल की कमी, धूल-मिट्टी, टूटी सड़कें, बेहाल ट्रैफिक और कमजोर कानून-व्यवस्था ने हालात बदतर बना दिए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय नागरिक अब इसे रहने योग्य नहीं मानते।

बिजनेसमैन जाहिदुर रहमान का कहना है, "यह शहर अब रहने लायक नहीं रहा। अगर मेरा काम यहां न होता, तो मैं बहुत पहले इसे छोड़ चुका होता।"

सार्वजनिक परिवहन की दयनीय स्थिति
ढाका में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमरा चुकी है। बसों में इतनी भीड़ होती है कि यात्री खड़े होने तक की जगह नहीं पाते। कई लोग दरवाजों से लटककर सफर करने को मजबूर होते हैं।

एक निजी बैंक अधिकारी, मारुफुल हक ने कहा, "ऑफिस टाइम में बस में जगह मिलना नामुमकिन होता है। लेकिन नौकरी छोड़ना कोई विकल्प नहीं है, इसलिए किसी भी तरह सफर करना पड़ता है।"

फुटपाथों पर चलना भी मुश्किल
यातायात की बदहाली और भीड़भाड़ सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है। फुटपाथों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मारुफुल हक बताते हैं, "हम रोज़ बसों में ठूंस-ठूंस कर सफर करते हैं, ट्रैफिक से जूझते हैं और थक-हारकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। यह हमारी रोजमर्रा की कड़वी सच्चाई है।"

क्या बांग्लादेश को चाहिए नई राजधानी?
भारत, पाकिस्तान, ब्राजील, मलेशिया, मिस्र और दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों ने अपनी राजधानियां बदलने पर विचार किया है या पहले ही बदल चुके हैं। इसी तर्ज पर अब बांग्लादेश में भी राजधानी को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग उठ रही है।

पूर्वोत्तर बांग्लादेश हो सकता है विकल्प
शहरी योजना विशेषज्ञ डॉ. शम्सुल हक के अनुसार, "ढाका को तुरंत एक वैकल्पिक राजधानी की जरूरत है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश, विशेष रूप से पूर्वाचल, इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "पूर्वाचल ऊंचे भूभाग पर स्थित है और बाढ़ मुक्त है, जो एक राजधानी के लिए बेहद जरूरी विशेषता है। वहां की भूमि पहले से ही ठोस और मजबूत है, जिससे निर्माण लागत भी कम होगी।"

सरकार का क्या कहना है?
हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक राजधानी बदलने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन बढ़ती जनसंख्या और बिगड़ते हालात को देखते हुए यह विषय जल्द ही राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बन सकता है।

क्या बांग्लादेश जल्द ही अपनी राजधानी बदलने वाला है? यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और जनता इस पर क्या कदम उठाते हैं।


विश्व

  • इस्तांबुल में भूकंप से मची अफरा-तफरी, 151 घायल

    इस्तांबुल में बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से शहर में हड़कंप मच गया। गवर्नर कार्यालय के अनुसार, घबराहट में इमारतों से कूदने और भगदड़ जैसी घटनाओं में 151 लोग घायल हो गए हैं।

  • "मैं जिंदा हूं और लौट रही हूं" – शेख हसीना का अंतरिम सरकार पर तीखा हमला

    नई दिल्ली। बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मोहम्मद यूनुस और अंतरिम सरकार पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं अब भी जिंदा हूं और जल्द बांग्लादेश लौटने वाली हूं। यूनुस मेरी चेतावनी को गंभीरता से लें।"

  • ऑक्सफोर्ड में ममता की स्पीच के दौरान प्रदर्शन, विरोधियों से बोलीं – "मुझे डराने का प्रयास न करें"

    ऑक्सफोर्ड। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। लेकिन ममता ने अपनी संयमित शैली में जवाब देते हुए कहा, "मुझे डराने की कोशिश मत कीजिए। मैं अपना सिर केवल जनता के सामने झुकाती हूँ।" हालांकि, सभागार में मौजूद अन्य दर्शकों के तीव्र विरोध के कारण प्रदर्शनकारी अधिक समय तक वहाँ टिक नहीं पाए और पोस्टर लेकर हॉल से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। इस पर ममता ने हल्के अंदाज में कहा, "उन्होंने मुझे