कोलकाता, 16 अप्रैल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुस्लिम समुदाय के इमामों, मुअज्जिनों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि वक्फ पर दिल्ली में लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "सबसे बड़ा भोगी" करार दिया और आरोप लगाया कि यूपी में धार्मिक आयोजनों और पुलिस मुठभेड़ों के दौरान कई बेगुनाहों की जान गई है। मुर्शिदाबाद में हाल ही
कोलकाता। फर्जी पासपोर्ट घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंगाल नववर्ष के पहले दिन ही बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार सुबह से ही कोलकाता, बिराटी और नदिया सहित राज्य के कई हिस्सों में ईडी की टीमों ने छापेमारी अभियान शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक इन इलाकों में जांच जारी थी।
कोलकाता | पश्चिम बंगाल में अब निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी में है। राज्य स्वास्थ्य नियामक आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बकाया बिल की आड़ में मरीज के शव को रोका नहीं जा सकता। आयोग ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं दोहराने पर संबंधित अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य आयोग को हर साल बड़ी संख्या में शिकायतें मिलती हैं कि किसी मरीज की मृत्यु के बाद, परिजन जब तक पूरा बिल नहीं चुकाते, तब तक अस्पताल शव को नहीं सौंपते। इसे "अमा