BREAKING NEWS : आज लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी एसआरएच >>>>>>>>>>> सियासत नहीं, साझा लक्ष्य ( लेख - बिपिन राय) >>>>>>>>>>> पाकिस्तानी जनरल ने फिर उगला जहर, कहा- 'नहीं झुकेगा पाकिस्तान' >>>>>>>>>>> एशिया कप में नहीं खेलेगी टीम इंडिया >>>>>>>>>>> फोटोशूट बनाम हकीकत (लेख - प्रकाश चन्द्र अग्रवाल) >>>>>>>>>>> ट्रंप का बड़बोलापन या पाकिस्तान की ढाल ? (लेख - प्रदीप शुक्ल) >>>>>>>>>>> आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया गाना 'ढोलिडा ढोल नगाड़ा' >>>>>>>>>>> कान्स फिल्म फेस्टबिल में परुल गुलाटी ने अपने रेड कार्पेट डेब्यू से मचाया धमाल
Dainik Vishwamitra

शनिवार २४ मई

बंगाल में लॉकडाउन 30 जुलाई तक बढ़ा, पाबंदियों में ढील और बढ़ी




कोलकाता। कोरोना की तीसरी लहट की आहट के बीच पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की पाबंदियों को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार पाबंदियों में और छूट दी गई है। बस और ऑटो तो चलेगें, लेकिन लोकल ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी। मेट्रो को ट्रेन को 50 फीसदी क्षमता के साथसप्ताह में पांच दिन चलाया जाएगा।   
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि  बसें, ऑटो और सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। निजी कार्यालय 10 से सायं 4 बजे तक खुल सकेंगे, बैंक दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। सब्जी और मछली बाजार सुबह 6-12 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक 50 प्रतिशत ग्राहकों की मौजूदगी के साथ खुल सकेंगे। पार्क खुलेंगे, लेकिन केवल वैक्सीन ले चुके लोगों को अनुमति। शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।  सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व मनोरंजन के लिए होने के कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा।  


स्थानीय

  • वक्फ पर इमामों से मिलीं मुख्यमंत्री, कहा - दिल्ली में लड़ेंगे लड़ाई

    कोलकाता, 16 अप्रैल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुस्लिम समुदाय के इमामों, मुअज्जिनों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि वक्फ पर दिल्ली में लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "सबसे बड़ा भोगी" करार दिया और आरोप लगाया कि यूपी में धार्मिक आयोजनों और पुलिस मुठभेड़ों के दौरान कई बेगुनाहों की जान गई है। मुर्शिदाबाद में हाल ही

  • फर्जी पासपोर्ट मामला: कोलकाता, बिराटी और नदिया में ED की छापेमारी

    कोलकाता। फर्जी पासपोर्ट घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंगाल नववर्ष के पहले दिन ही बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार सुबह से ही कोलकाता, बिराटी और नदिया सहित राज्य के कई हिस्सों में ईडी की टीमों ने छापेमारी अभियान शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक इन इलाकों में जांच जारी थी।

  • "बिल बकाया? फिर भी नहीं रोका जा सकेगा शव — बंगाल सरकार का बड़ा फैसला

    कोलकाता | पश्चिम बंगाल में अब निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी में है। राज्य स्वास्थ्य नियामक आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बकाया बिल की आड़ में मरीज के शव को रोका नहीं जा सकता। आयोग ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं दोहराने पर संबंधित अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य आयोग को हर साल बड़ी संख्या में शिकायतें मिलती हैं कि किसी मरीज की मृत्यु के बाद, परिजन जब तक पूरा बिल नहीं चुकाते, तब तक अस्पताल शव को नहीं सौंपते। इसे "अमा