उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल, कहा - मुझे इस द‍िन का इंतजार था




कोलकाता/दिल्‍ली। कभी तृणमूल के कद्दावर नेताओं में शामिल दिनेश त्रिवेदी ने आज बीजेपी का झंडा शामिल लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी बोले, 'मुझे इस द‍िन का इंतजार था। मैं चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रहूंगा भले ही मैं कहीं से चुनाव लडूं या नहीं। बंगाल ने टीएमसी को खारिज कर दिया। बंगाल विकास चाहता है, भ्रष्‍टाचार या हिंसा नहीं। बंगाल वास्‍तविक बदलाव चाहता है। राजनीतिक गंभीर मसला है कोई 'खेला' नहीं जिसे खेलते हुए ममता अपने आदर्श भूल गई हैं।' उल्लेखनीय है कि राज्‍यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को विवेकानंद का कथन और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। 
इसके बाद नड्डा ने कहा, 'दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी हो रही है। पार्टी में उनका स्वागत करता हूं। मैं पहले दिनेश त्रिवेदी के बारे में कहा करता था कि एक अच्छा व्यक्तित्व, गलत पार्टी में है। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है। हम बार-बार कहते हैं कि टीएमसी में भ्रष्टचार, लोकतंत्र की हत्या, संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। इसीलिए दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी जॉइन की है।'


भारत