उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

चमोली त्रासदी के आठवें दिन मिले 12 शव



चमोली/देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव के निकट पिछले सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने की अप्रत्याशित घटना के बाद हुई त्रासदी के ठीक आठवें दिन रविवार को विभिन्न स्थानों से कुल 12 शव बरामद हुए। अभी तक त्रासदी के मध्य लापता सम्भावित कुल 204 व्यक्तियों में से 50 शव मिल चुके हैं। 
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि आज टनल (सुरंग) में पांच, रेणी गाँव मे छह और रुद्रप्रयाग में एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त कुल शवो की संख्या 12 है। बचाव अभियान के दौरान शनिवार तक 38 शव मिले थे। इनमें अभी तक 15 लोगों की पहचान हो चुकी है। (वार्ता)


-1