उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

फरार डीआईजी अरविंद सेन पर 50 हजार का इनाम



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में हुये घोटाले में वांछित निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। घोटाले में नाम आने के बाद से ही अरविंद सेन फरार चल रहे हैं । इससे पहले उन पर 25 हजार का इनाम था । अदालत के आदेश पर उनके लखनऊ और अयोध्या के आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर दी गई थी । वो तीन दिन पहले अदालत में समर्पण के लिये भी आये थे लेकिन कोर्ट में पुलिस की बड़ी संख्या को देख कर फरार हो गये । घोटाले में नाम आने पर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था ।
इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने उनके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में पिछले 13 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी ।स्पेशल टास्क फोर्स :एसटीएफ: की जांच में भी उनका नाम सामने आया था ।