उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालक रहित मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने  बताया कि श्री मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी से बॉटनिकल गार्डन के 37 किलोमीटर लंबे मैजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
डीएमआरसी ने कहा, "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 37 किमी मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) पर देश की पहली पूर्ण स्वचालित चालक रहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) पर यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी जारी करेंगे। "


-1