उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह




नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आज दावा किया कि देश में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, कंपनियों को टैक्स में छूट दी गई। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, छह कंपनियां ऐसी है जिन्होंने अपने कुल मुनाफे से ज्यादा बीजेपी को चंदा दिया है। इसके अलावा कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने घाटे के बावजूद भाजपा को चंदा दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कि कोर्ट ने पूरा डाटा जनता के सामने रखा। मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी सीरीज यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है। 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। 


भारत