उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम



 
अजमेर। आज बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के  पुष्कर में कहा कि बीजेपी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने फिर दोहराया कि यह तो केवल ट्रेलर है। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। वर्ष 2024 का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है। बरसों तक गठबंधन की मजबूरियों की सरकारें चलीं। कांग्रेस राज के समय किसान, मजदूर, महिला और युवाओं का जीना मुश्किल हो गया था। अब  मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। मोदी ने 10 साल में इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है। उन्होंने महिलाओं को बार-बार नमन करते हुए बेटियों के सफलताओं को गिनाया. उन्होंने नारी कल्याण के लिए किए गए सभी कार्यों को एक-एक करके जनता के सामने रखा लोकसभा चुनाव के लिए फिर से आशीर्वाद मांगा।


भारत