आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण >>>>>>>> स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - उन्होंने वायनाड में आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया' >>>>>>>> इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह >>>>>>>> मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम
Dainik Vishwamitra

रविवार २८ अप्रैल २०२४

रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे, प्रधानमंत्री ने जताया दुख




कोलकाता। रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का मंगलवार रात निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मिशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने मंगलवार रात्रि 8.14 बजे महासमाधि ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित जानी-मानी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। उन्हें पेशाब में इंफेक्शन की वजह से 29 जनवरी को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में एडमिट कराया गया था। वह 23 मार्च से वेंटिलेटर पर थ।


भारत