उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, यह उनके कर्मों का फल है




रालेगण सिद्धि: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कभी उनके 'गुरु' और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि यह उनके अपने कर्मों के कारण हुई। यह कर्मों का फल है।  उनकी करतूतों के कारण ईडी ने गिरफ्तार किया है। अन्ना ने यह भी बताया कि कि उन्होंने शराब नीति लागू नहीं करने के लिए दो बार केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी।  उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मेरी बात नहीं मानी गई और अब वह गिरफ्तार हो गए हैं। अन्ना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे और इसलिए शराब नीति बनाई। मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा। मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति शराब के लिए नीति बना रहा है, जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था।


भारत