उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल के चार जिलों के डीएम हटाने का निर्देश




कोलकाता। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को बदलने के बाद अब राज्य के चार जिलों के जिलाधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है। ये जिले हैं पूर्व मिदनापुर, पूर्व बर्दवान, झाड़ग्राम और बीरभूम हैं। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, उन चारों जिलों के कोई भी जिलाधिकारी केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी या आईएएस कैडर के अधिकारी नहीं हैं। वे राज्य प्रशासनिक बोर्ड या डब्ल्यूबीसीएस से पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं। अतः उन्हें जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया। आयोग ने गुजरात के दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को हटाने का भी आदेश दिया। दोनों एसपी छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के प्रभारी थे। पंजाब के पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के चार पुलिस अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। इसके अलावा, आयोग ने ओडिशा के ढेंकनाल जिला मजिस्ट्रेट और देवगढ़ और कटक ग्रामीण अधीक्षकों को हटाने के लिए कहा। और भी कई कार्रवाई की है।  


भारत