उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

लोकसभा चुनाव से पहले के पहले चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के होम सेक्रेटरी हटाए, बंगाल के डीजीपी भी हटाए गए




नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को बरकरार रखने की दिशा में पहला बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है।   जिन राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया गया है, उसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। उधर, पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का निर्देश दिया गया है। आयोग की तरफ से सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का ट्रांसफर करें, जो तीन साल पूरा कर चुके हैं या फिर अभी उनकी तैनाती अपने गृह जिलों में है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ देशभर में आचार संहिता लागू हो गई. इसके साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है।  देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा।


भारत