उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हिमाचल में कांग्रेस सरकार संकट में




  
शिमला।  राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य में मंगलवार को हुए राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों को 34-34 विधायकों का समर्थन मिला। बीजेपी की लॉटरी लग गई। राज्यसभा चुनाव नियमों के अनुसार, इस मामले में विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आने वाले दिनों में बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं। उधर, हिमाचल में मिली जीत के बाद बीजेपी का जोश हाई है। बीजेपी दावा कर रही है कि सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
 


भारत