उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129 वोट




पटना। तमाम दावों को दरकिनार करते हुए फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। उनकी तरफ से लाए गए विश्वासमत प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया, वहीं विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया. ऐसे में विपक्ष में शून्य वोट पड़े। बिहार में एनडीए के पास 128 विधायक थे। दूसरी ओर, एक वोट विधानसभा स्पीकर का कम हुआ। एक विधायक दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंच सके। ऐसे में यह संख्या 126 हो गई। इसमें तीन आरजेडी विधायकों का समर्थन जुड़ने से पक्ष में वोट करने वालों की संख्या 129 हो गई।  हालांकि, आरजेडी ने दावा किया था कि खेला होगा, लेकिन तीन विधायकों के टूटने से खेल पलट गया। अब नंदकिशोर यादव नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे।


भारत