उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

अयोध्या : रामलला के दर्शन के लिए कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे बच्चे-बुजुर्ग, रामनगरी में भक्ति का सैलाब



 
अयोध्या। राम लला का दर्शन कौन नहीं करने को आतुर है। हर शहर-हर गांव के लोग श्रीराम के दर्शन के लिए जल्द से जल्द अयोध्या पहुंचना चाहते हैं। इसीलिए, यहां जमकर भीड़ भी हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का दर्शन कर लोग विह्वल हो रहे हैं। क्या बूढ़े, क्या बच्चे। सभी तीन से चार किलोमीटर पैदल चल कर रामलला का दर्शन कर रहे हैं।   अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। रामलला के दर्शन के लिए रोजाना करीब दो लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।  इस दौरान राम मंदिर ही नहीं अन्य धर्म स्थलों, जिनमें विशेष तौर पर हनुमान गढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, राम की पैड़ी आदि में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अयोध्या में इस दौरन सुरक्षा आदि के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.


भारत