उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज,JMM-कांग्रेस के विधायक हैदराबाद से रांची लौटे




सीएम चंपई सोरेन  सरकार का विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार रात को गठबंधन के विधायक जिन्हें हैदराबाद भेजा गया था, वे रांची लौट आए हैं.झारखंड में जेएमएम के पास कुल 29 विधायक हैं. कांग्रेस के 17, आरजेडी और वाम दल के एक-एक विधायक हैं. ऐसे में सरकार में शामिल विधायकों का कुल आंकड़ा 48 है. इसके अलावा बीजेपी के पास 26, एनसीपी के पास एक और आजसू के पास दो विधायक हैं. राज्य विधानसभा में कुल 81 सीटे हैं. बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है.


भारत