उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ज्ञानवापी मामला : हिंदू पक्ष की सुप्रीम कोर्ट में मांग, 'वजूखाने के 'शिवलिंग' को नुकसान पहुंचाए बिना कराया जाए सर्वे',


 

नई दिल्ली/वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मस्जिद के वजूखाने की सर्वे की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए सर्वे करने का निर्देश दिया जाए। उल्लेखनीय है कि वजूखाने में शिवलिंग जैसी रचना मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस जगह को सील कर दिया गया है। याचिका के अनुसार, बाकी परिसर का सर्वे एएसआई कर चुका है। सिर्फ यही जगह बाकी है। इसलिए अब हिंदू पक्ष की तरफ से याचिका दायर कर इसकी भी सर्वे की मांग की गई है। गौरतलब है कि  20 जनवरी को इसकी सफाई की गई थी। वजूखाने में मछलियां मर गई थीं, जिसके बाद इसकी सफाई कर उन्हें बाहर निकाला गया।


भारत