उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा : मोदी




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को  राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए युवाओं से कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा।  उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है। यह नवमतदाता को नमन करने का कार्यक्रम है।  आप सभी को एक जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। मैं जनता हूं आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए एक्साइटमेंट होती है. वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर होते ही लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं. कल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. आप सबकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी. जिस तरह 1947 से पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वंत्र करने का दारोमदार था वैसे ही आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है. याद रखिएगा आपका एक वोट भारत के विकास की दिशा तय करेगा. आपका एक वोट भारत में एक स्थिर सरकार बनाएगा. आपका एक वोट अपने दम पर भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा।


भारत