उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप फिर से स्थगित



बीजिंग। विश्व एथलेटिक्स महासंघ ने घोषणा की कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पहले से स्थगित विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक बार फिर स्थगित कर दी गई है और अब इसका आयोजन मार्च 2023 में चीन के नानजिंग में किया जाएगा।
विश्व इंडोर चैंपियनशिप इस वर्ष 13 से 15 मार्च के बीच आयोजित होनी थी लेकिन चीन में कोरोना संक्रमण के प्रसार के खतरे को देखते हुए इसे 12 महीने के लिए स्थगित किया गया था जिसके बाद आयोजनकर्ता अब इस चैंपियनशिप को सर्बिया के बेलग्राद में वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के बाद आयोजित करने के लिए सहमत हो गए हैं।
विश्व एथलेटिक महासंघ ने कहा, "हमारे एथलीटों और तकनीकी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए हम इस स्थिति में चैंपियनशिप में शामिल होने के खतरे को समझते है और मेजबान देश की महामारी की रोकथाम नीति का पूरी तरह से सम्मान करते है।" (वार्ता)


एथलेटिक्स

  • कुश्ती संघ एडहॉक कमेटी के हवाले, ओलंपिक एसोसिएशन ने भूपिंदर सिंह बाजवा को सौंपी कमान

    नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है, जिसका चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके साथ ही, सदस्यों में मंजुशा कुंवर और एमएम सौम्या भी होंगे। यह निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है।

  • गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम

  • जंतर-मंतर पर आधी रात हुआ बवाल

    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच आधी रात धक्का-मुक्की हो गई। खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया की ओर से गृहमंत्री को अपनी चार मांगों को लेकर चिठ्ठी लिखी गई है।