उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगे ‘मोदी-मोदी’, ‘जय श्री राम’ के नारे




राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा इन दिनों असम से गुजर रही है. राज्य के सोनितपुर जिले में भीड़ ने राहुल गांधी की बस को रोक लिया. वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की ओर से मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे. बड़ी संख्या में लोगों को देखते हुए उन्होंने बस को रुकवा दिया और वह लोगों से मिलने नीचे आ गए. बाद में वह बस में बैठकर लोगों को लगातार फ्लाइंग किस करते दिखे. असम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां से 2-3 किमी पहले 20-25 भाजपा कार्यकर्ता डंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए। उन्हें लगता है कि कांग्रेस BJP और RSS से डर गई है, वे सपना देख रहे हैं। वे जितने चाहें उतने पोस्टर फाड़ें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम किसी से नहीं डरते, हम न तो PM मोदी से डरते हैं और न ही यहां के मुख्यमंत्री से डरते हैं।"


भारत