"हिमाचल और उत्तराखंड में कुदरत का कहर: हिमाचल में 47 लापता, केदारनाथ में 150 लोगों से संपर्क नहीं" >>>>>>>>>>>> श्राची स्पोर्ट्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का थामा हाथ >>>>>>>>>>>> अनुपम खेर ने 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू की >>>>>>>>>>>> अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज >>>>>>>>>>>> पवन सिंह का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म स्त्री 2 के लिये गाया ‘आई नहीं’ गाना हुआ ट्रेंड >>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉंड मामले में SIT जांच की याचिका खारिज की >>>>>>>>>>>> भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में
Dainik Vishwamitra

शनिवार २१ सितंबर २०२४

बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी पर हुए हमले को लेकर का पहला बयान " 800-1000 लोगों ने जान लेने..."




बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर शुक्रवार को हुए हमले को लेकर जांच एजेंसी ने बड़ा दावा किया. ईडी ने कहा कि हमारी टीम पर 800 से 1000 लोगों ने हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूट लिया. 
ईडी ने एक्स पार लिखा "पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में ईडी उत्तर 24 परगना में टीएमसी के संयोजक सहजहां शेख के तीन परिसरों पर तलाशी ले रही थी. तलाशी के दौरान. एक परिसर में, सीआरपीएफ कर्मियों के साथ ईडी टीम पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया क्योंकि ये लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार ले जा रहे थे। इस घटना में ईडी के 3 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल ईडी अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. हिंसक भीड़ ने ईडी अधिकारियों के निजी/आधिकारिक सामान जैसे उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि भी छीन/लूट/चुरा लिए और ईडी के कुछ वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।"