उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मणिपुर में फिर हिंसा, 4 लोगों की गोली मारी, गाड़ियों में लगाई आग, कई जिलों में कर्फ्यू



 इम्फाल: मणिपुर में एकबार फिर हिंसा फैल गई है। नए साल के दिन शाम होते-होते हिंसा की घटना सामने आ गई। यहां थौबल जिले में 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और अन्य घायल हो गए। इसके बाद राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, हमलावर बंदूकधारियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। बंदूकधारी छद्मवेश में लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है।


भारत