उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल में अकेले लड़ सकती है ममता, सीट शेयरिंग से पहले इंडिया ब्लॉक में टकराव!




मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीट-बंटवारे को लेकर बीजेपी इंडि अलायंस के भीतर बढ़ती बेचैनी को और बढ़ा दिया। टीएमसी के एक वरिष्ठ सांसद ने कांग्रेस को याद दिलाया कि 31 दिसंबर तक राज्य में एक समझौते पर मुहर लगाने के लिए समय समाप्त हो रहा है। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्हें बंगाल में बीजेपी की "बी-टीम" बताया। उन्होंने कांग्रेस से खुद को साबित करने और टीएमसी को कमजोर नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, राज्य में वाम दल अपना आधार खो चुके हैं. यहां कोई 'लेफ्ट' नहीं है. टीएमसी के साथ बैठने की औकात भी लेफ्ट लोगों की नही.पंजाब, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और यूपी तक में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा है और अलायंस में शामिल पार्टियों के स्थानीय नेताओं में टकराव देखने को मिल रहा है. हालांकि, दिल्ली की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष  खड़गे ने कहा था कि पहले राज्य स्तर पर सीटों का मसला सुलझाने की  कोशिश होगी.


भारत