उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

'ये कांग्रेस की हार है.....'', 3 राज्यों में कांग्रेस की हार पर बोलीं ममता बनर्जी




विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से विपक्षी दलों के इंडिया अलांयस में खलबली मच गई है. बनर्जी ने  कहा कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्यों के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था की कमी के कारण तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हार गई. मुख्यमंत्री बनर्जी ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘कांग्रेस की हार है, लोगों की नहीं. कांग्रेस ने तेलंगाना जीत लिया है. वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीत सकते थे. कुछ वोट विपक्षी गठबंधन इंडिया की पार्टियों ने काटे. यह सच है. हमने सीट-बंटवारे की व्यवस्था का सुझाव दिया था. वोटों के बंटवारे के कारण कांग्रेस हार गई.’


भारत