उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

यूएई में 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन: जलवायु संकट पर होगा मंथन




दुबई। गुरुवार से दुबई एक्सपो सिटी में शुरू हो रहे 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में 200 देशों के प्रतिनिधियों की  बैठकें होंगी। इस सम्मेलन में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव, जीवाश्म ईंधन का उपयोग, मीथेन और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वित्तीय सहायता, और विकासशील देशों को अमीर देशों से मुआवजा मिलने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 1 दिसंबर को भाग लेंगे। दुनिया भर में बढ़ती गर्मी, सूखा, जंगल की आग, तूफान और बाढ़ के प्रभावों के कारण आजीविका और जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। 2021-2022 में वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 90 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन से हो रहा है।

सीओपी-28 (कॉप-28) के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय, पोप फ्रांसिस, और लगभग 200 देशों के नेता इन मुद्दों पर विचारविमर्श करेंगे। सम्मेलन में जलवायु संकट में कम योगदान देने के बावजूद, विकासशील और गरीब देशों को आर्थिक सहायता के मुद्दे पर गहन बातचीत की जा सकती है।

जीवाश्म ईंधन के चरणबद्ध बंद होने के लिए वैश्विक दबाव बढ़ रहा है, और यह सवाल है कि कैसे इसे परिष्कृत तकनीकों के साथ बचाया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेल और गैस निकालने की अनुमति देने से बजाय समस्या का हल निकालने की बजाय, इन स्रोतों की अनिवार्य परिष्कृति की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

 


वातावरण

  • बंगाल में पारा 40 डिग्री पार, लू ने हाल किया बेहाल

    कोलकाता। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि बैशाख की भीषण तपिश से जल्द राहत नहीं मिलनेवाली है। अगले तीन दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

  • आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

    नई दिल्ली: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। नासा के अनुसार, 8 अप्रैल, 2024 को पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर शुरू होगा।

  • उत्तर बंगाल : तूफानी बारिश से हुई तबाही के पीड़ितो के बीच मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

    जलपाईगुड़ी : भारी तूफानी बारिश के उत्तर बंगाल में हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस वहां पहुंच गए। सीएम ममता बनर्जी ने रविवार रात जलपाईगुड़ी पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल जाकर घायलों से बात की।